प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा में देश की पहली वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।ट्रेन को झंडी दिखाने के बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए ममता सरकार को निर्दयी सरकार बताया ।उन्होंने कहा कि
आज मैं आपको बंगाल के तेज विकास का विश्वास दिलाने आया हूं।आप यहां भाजपा सरकार बनाइए, हम मालदा और पश्चिम बंगाल का वह पुराना गौरव फिर लौटाएंगे।यहां जब भाजपा आएगी, तब मालदा के किसानों और नौजवानों के लिए नए-नए अवसर लेकर आएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार मालदा की मैंगो इकोनॉमी को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।2014 से पहले, जब टीएमसी वाले दिल्ली में केंद्र सरकार चलवाते थे, तब जूट का समर्थन मूल्य 2400 रुपये था। आज यह साढ़े पांच हजार रुपये से भी अधिक है। यानी डबल हो चुका है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के प्रयासों के कारण जूट किसानों को ज्यादा पैसा भी मिला है।2014 से पहले के 10 वर्षों में जूट किसानों को केवल 400 करोड़ रुपये ही मिले थे।जबकि बीते 11 वर्षों में जूट किसानों को 1300 करोड़ रुपये से भी अधिक दिए गए हैं। पीएम मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की प्राथमिकता दोहराई और कहा कि बंगाल के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती घुसपैठ की है।
पीएम ने आगे कहा कि आप देखिए, दुनिया के विकसित और समृद्ध देश हैं, जिन्हें पैसों की कोई कमी नहीं है, वे अपनी जगह से घुसपैठियों को निकाल रहे हैं।पश्चिम बंगाल से भी घुसपैठियों को बाहर निकालना बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनेगी तो चुन चुन कर घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा ।पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के अनेक क्षेत्रों में आबादी का संतुलन भी बिगड़ रहा है। यहां के लोग मुझे बताते हैं कि कई जगह तो बोलचाल भी बदलने लगी है।
कई जगह भाषा और बोली में फर्क आ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठियों की आबादी बढ़ने से मालदा, मुर्शिदाबाद सहित पश्चिम बंगाल के अनेक क्षेत्रों में दंगे भी होने लगे हैं।आपको घुसपैठिए और यहां के सत्ताधारी दल के इस गठजोड़ को तोड़ना ही होगा।उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठ और घुसपैठियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।TMC की गुंडागर्दी का भी अंत होगा और गरीबों को डराने-धमकाने वाली TMC की राजनीति भी समाप्त होगी ।

























