क्रिकेट खिलाड़ी अमन मिश्रा के याद में 23 जनवरी को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

भारत माता के वीर सपूत सुभाष चंद बोस की जयंती पर अररिया जिले के स्वर्गीय प्रतिभावान खिलाड़ी अमन मिश्रा की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।मालूम हो कि अंडर 16 खिलाड़ी की याद में प्रशांत क्रिकेट क्लब और  सशस्त्र सीमा बल 56वी बटालियन बथनाहा द्वारा यह संयुक्त आयोजन किया जाएगा।

आगामी 23 जनवरी को जोगबनी स्थित मुख्य बाजार के बालुरभाट प्रांगण में शिविर का आयोजन किया जाएगा ।इसकी पुष्टि करते हुए कमांडेंट शाश्वत कुमार ने रक्तदान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोगों से अपील किया है ।रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । जहां लोगो ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए चर्चा किया ।

इस मौके पर पूर्व जोगबनी नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अनवर राज ,जेनिथ पब्लिक स्कूल के संचालक खुर्शीद खान , डीएवी स्कूल के दीपेंद्र ठाकुर , विनोद श्रेष्ठ ,प्रशांत क्रिकेट क्लब के सचिव प्रभात सिंह , मीडिया प्रभारी अजय दुबे खुशबू , गुड्डू सिंह , एमडी बद्दू ,जावेद खान , भाजपा नेत्री नीता सिंहा , वार्ड पार्षद क्रमशः बिक्रम सिंह , मोइम आलम स्थानीय राजीव सिंह, निशार आलम के अलावा एसएसबी के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे ।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई