दत्तक ग्राम खार्राबेलबारी में भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मत्स्य किसानों की समस्याओं पर किया गया अध्ययन

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार


मत्स्यिकी महाविद्यालय द्वारा संचालित “विजिट टू अडॉप्टेड विलेज” कार्यक्रम के अंतर्गत दत्तक ग्राम खार्राबेलबारी का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ. शोएकत अहमद डार, डॉ. सचिन एम. खैरनार, डॉ. उदय कुमार एवं डॉ. नरेश राज कीर के मार्गदर्शन में स्नातक स्तर के विद्यार्थियों ने गांव का भ्रमण किया।


भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने मत्स्य किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा वैज्ञानिक तरीकों से उनके समाधान भी बताए। किसानों को तालाब प्रबंधन, जल गुणवत्ता, मृदा स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।


कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के लगभग 10 तालाबों से जल एवं मृदा के नमूने एकत्र किए गए, जिन्हें विस्तृत जांच हेतु मत्स्यिकी महाविद्यालय, अर्राबाड़ी लाया गया। इन नमूनों की प्रयोगशाला जांच के आधार पर किसानों को आगे तकनीकी परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।


इस अवसर पर उभरते युवा मत्स्य किसान मो. अबु तालिब, जिन्होंने मत्स्यिकी में स्नातकोत्तर किया है, तथा अनमोल तिवारी, जिन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है, ने बताया कि वे दोनों अब आधुनिक तरीकों से मत्स्य पालन प्रारंभ कर चुके हैं। उनके साथ ही गांव के कई अन्य किसानों ने भी नए तालाब बनवाकर मछली पालन को बढ़ावा दिया है।


यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक ज्ञान का सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ, बल्कि ग्रामीण मत्स्य किसानों को आधुनिक एवं वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी रहा।

सबसे ज्यादा पड़ गई