नियमित टीकाकरण एवं गृह मुक्त पंचायत को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक, लक्ष्य प्राप्ति पर दिया गया जोर

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह


प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में शनिवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम एवं गृह मुक्त पंचायत के लक्ष्य को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा करना, शेष बच्चों और लाभार्थियों को आच्छादित करने की रणनीति बनाना तथा स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्त (गृह मुक्त) पंचायत के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना रहा।

बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं एवं पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे, इसके लिए घर-घर सर्वे कर सूची तैयार की जाए और निर्धारित तिथियों पर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि “नियमित टीकाकरण बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। सभी एएनएम, एलएस और अन्य स्वास्थ्यकर्मी आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचे।” उन्होंने गृह मुक्त पंचायत अभियान को स्वास्थ्य से जोड़ते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही रोगों की रोकथाम संभव है।


बैठक में बीडीओ अजय कुमार ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि “सरकार की मंशा है कि हर पंचायत पूरी तरह स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित हो। नियमित टीकाकरण और गृह मुक्त पंचायत इस दिशा में अहम कदम हैं। सभी विभागीय कर्मियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।” उन्होंने निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में टीकाकरण या शौचालय उपयोग को लेकर लापरवाही देखी जा रही है, वहां विशेष अभियान चलाया जाए।


बैठक के दौरान बीसीएम वकील अहमद, बीईई अभिषेक कुमार, अजय कुमार साह, चंचल कुमार सहित सभी एएनएम, एलएस, एएफ तथा अन्य कर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया। समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा करते हुए उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।अधिकारियों ने यह भी निर्णय लिया कि पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान तेज किया जाएगा, ताकि लोग टीकाकरण और स्वच्छता के महत्व को समझें और स्वयं इसमें भागीदारी निभाएं। बैठक के अंत में सभी कर्मियों से लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता जताने की अपील की गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई