कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के तेघरिया पंचायत के मध्य विद्यालय गौरामनी में तिथि भोज का आयोजन किया गया।इस तरह के आयोजन से छात्र छात्राएं काफी खुश नजर आए। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा बच्चों के बीच भोजन परोस कर भोज की शुरुआत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षक जयंत कुमार दास ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार बच्चों को एक दिन अलग अलग व्यंजन युक्त भोजन कराना है जिससे की बच्चों का उत्साहवर्धन हो सके।

उन्होंने कहा कि ने भोजन में सब्जी,सलाद,खीर,जलेबी इत्यादि पौष्टिक भोजन दिया गया।जिसका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बेलाल अहमद, सहायक शिक्षक जयंत कुमार दास,अली असगर, इंद्र दीप नारायण सिंह,हुस्न हेना रूमी,नाजिया प्रवीण,पाकीजा बेगम, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मकसूद आलम,पूर्व मुखिया मोजीब ईमाम, शिक्षक राकेश कुमार सिंह,साह फैज,अनीसुर रहमान, नफीस आलम,परवेज आलम,अमीनुद्दीन इत्यादि मौजूद थे।



























