किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज पुलिस द्वारा धर्मपुर रोड पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कुल 12.69 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
वहीं मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।फिलहाल सदर थाना में उत्पाद अधिनियम की धाराओं में बाइक ऑनर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। कार्रवाई अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार के द्वारा की गई।

























