भारत–नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल की बड़ी कार्रवाई, 12 मवेशी जब्त

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह


भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 12वीं बटालियन ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए मवेशी तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई 2 जनवरी शुक्रवार को सुबह लगभग 06:10 बजे टेढ़ागाछ सीमा क्षेत्र अंतर्गत बॉर्डर पिलर संख्या 153 (पुराना टेढ़ागाछ) के समीप की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ए समवाय सीमा चौकी माफी टोला (एसएसबी पाटी) के जवानों को सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मुख्य आरक्षी रितेश कुमार ओझा के नेतृत्व में सीमा पर गश्ती दल को सक्रिय किया गया। गश्ती के दौरान जवानों ने सीमा के समीप कुछ मवेशियों को लावारिस हालत में देखा।

जवानों की मौजूदगी भांपते ही तस्कर अंधेरे और कोहरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। एसएसबी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए कुल 12 मवेशियों को सुरक्षित रूप से जब्त कर लिया। जब्त किए गए मवेशियों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है।

इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी रितेश कुमार ओझा के साथ आरक्षी सामान्य रजनीश कान्त, जितेन्द्र कुमार, कृष्णानन्द पाण्डेय, शौकत अंसारी, आरोफ कांसारी तथा बरला नायडू शामिल थे, जिन्होंने पूरी मुस्तैदी और समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाया।

सीमा क्षेत्र में मवेशी तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं, जिसे देखते हुए एसएसबी द्वारा गश्त और निगरानी को और अधिक सख्त किया गया है। 12वीं बटालियन के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सीमा की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सशस्त्र सीमा बल पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि भारत–नेपाल सीमा पर शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई