किशनगंज में पुलिस ने 112 लीटर से अधिक विदेशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

SHARE:

सरफराज आलम/किशनगंज

कोचाधामन थाना क्षेत्र के डे-मार्केट पेट्रोल पंप के पास से शनिवार की शाम को 112. 575 लीटर विदेशी शराब के साथ एक यूवक को गिरफ्तार किया गया है।एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उक्त कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सादिक भनसीया,अररिया का रहने वाला है।मामले में धनपुरा पिकेट प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी की किशनगंज की ओर से एक सीएनजी ऑटो से विदेशी शराब की तस्करी की जाने वाली है।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु मस्तान चौक मुख्य सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

इसी क्रम में किशनगंज की ओर से आ रहे ऑटो को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा कर डे-मार्केट पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया गया। उक्त वाहन कीतालाशी ली गयी। जिसमें कुल 112.575 लीटर विदेशी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस संदर्भ में कोचाधामन थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं। टीम में कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह,धनपुरा पुलिस पिकेट प्रभारी राजु कुमार व पुलिस बल शामिल थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई