किशनगंज विद्यायक द्वारा अधिकारियों संग की गई समीक्षा बैठक,समस्याओं के निराकरण का निर्देश

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को किशनगंज विधायक कमरुल होदा ने प्रखंड सह अंचल कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी विकास योजनाओं की जमीनी प्रगति की जांच और विभागीय कार्य प्रणाली की समीक्षा रहा।

विधायक ने एक एक कर सभी विभागीय पदाधिकारियों से परिचय लिया। उन्होंने सरकार की योजनाओं की स्थिति, लाभार्थियों तक पहुंच और क्रियान्वयन की रफ्तार पर सवाल किए। उन्होंने साफ कहा कि आप हर योजना को पूरी गंभीरता से लागू करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

आंगनवाड़ी से जुड़ा विषय एजेंडे में था। सीडीपीओ की अनुपस्थिति के कारण इस पर चर्चा नहीं हो सकी। विधायक ने इसे गंभीर माना। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सीडीपीओ के विरुद्ध शो कॉज जारी करने का निर्देश दिया।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कई व्यावहारिक समस्याएं सामने आईं। कई विद्यालयों में भूमि की कमी के कारण शौचालय निर्माण में बाधा की बात उठी। कई पंचायतों में भवन नहीं होने से विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों में शिफ्ट कर पढ़ाने की स्थिति बनी हुई है। विधायक ने कहा कि जहां भी प्लस टू विद्यालयों के संचालन में भूमि या भवन की समस्या है, वहां तत्काल ठोस कदम उठाएं। उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आप विद्यालयों के लिए उपलब्ध भूमि की सूची तैयार करें और जल्द प्रस्ताव भेजें।

कृषि विभाग की समीक्षा में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों के लिए संचालित फसल आधारित योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कई योजनाओं की जानकारी उन्हें समय पर नहीं दी जाती। विधायक ने निर्देश दिया कि आप हर योजना की सूचना पंचायत स्तर तक स्पष्ट रूप से पहुंचाएं।

विधायक ने सभी विभागों से कहा कि आप नियमित समीक्षा करें। कहीं भी योजना में बाधा या शिकायत मिले तो तत्काल सूचना दें। उन्होंने कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि योजनाओं का लाभ समय पर और सही लोगों तक पहुंचे।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ, अंचलाधिकारी मोहित राज, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम मल्लिक, कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई