टेढ़ागाछ–फतेहपुर सीमा सड़क पर दर्दनाक हादसा, नेपाली युवक की मौके पर मौत

SHARE:

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत टेढ़ागाछ–फतेहपुर सीमा सड़क पर राजबांध के समीप सोमवार की संध्या लगभग 7:15 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक नेपाली युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान यादव विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो नेपाल के झापा जिला अंतर्गत ग्राम जीरोपणि का निवासी था। मृतक के पिता का नाम रिम बहादुर विश्वकर्मा बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यादव विश्वकर्मा बाइक से सीमा सड़क मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान राजबांध के पास किसी अज्ञात कारण से उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसा इतना भयावह था कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरू की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की गई।

पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों ने सीमा सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के अभाव को हादसों का प्रमुख कारण बताया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। वहीं पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया भी की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई