दुकानदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


सदर थाना क्षेत्र के महावीर मार्ग में चाय – नाश्ते की दुकान में ही एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना रविवार रात की है।मृतक की पहचान अनिल मोदक 52 वर्ष के रूप में हुई है। वह पेशे से ई-रिक्शा चालक था।कुछ दिनों से दुकान नहीं चलने से वह काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, अनिल मोदक ने दुकान में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने लगभग चार घंटे तक उसकी खोजबीन की। जब वे दुकान पहुंचे और शटर उठाकर अंदर देखा तो अनिल फांसी के फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।


मृतक अनिल मोदक के परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

परिजनों का कहना है कि अनिल काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। दुकान में काफी पैसा लगाया था, लेकिन ग्राहक नहीं आने से वह निराश हो गया था। पहले वह बिजली मिस्त्री का काम करता था और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई