उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सोमवार को सदन में कोडीनयुक्त कफ सीरप को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि कोडीनयुक्त कफ सीरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सदन में कोडीनयुक्त कफ सीरप मामले में सरकार का पक्ष रखा। उन्हाेंने कहा कि प्रश्न क्या है और मुद्दे क्या उठाए जा रहे हैं।
माननीय सदस्यों को अध्ययन करके आना चाहिए और सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। नेता विरोधी दल ने सदन की कार्रवाई होते ही इस मुद्दे को उठाया, इसलिए मुझे खड़ा होना पड़ा। सीएम ने सदन में साफ किया कि कोडिन कफ सिरप से यूपी में एक भी मौत नहीं हुई है। मामले में एनडीपीएस के अंतर्गत कार्रवाई होगी, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को कोर्ट में लड़ा और जीता है। सीएम ने कहा कि दोषियों पर कठोर कारवाई की जाएगी

























