वन्देपुरुषोत्तमम ध्वनि से गुंजायमान हुआ शहर
संवाददाता:बिपुल विश्वास
अररिया जिले के फारबिसगंज ITI के निकट स्थित मंदिर सह सत्संग केंद्र में श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचंद्रजी का 138 वा जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ।आयोजित जन्म महोत्सव में अररिया, रानीगंज, पूर्णिया, हाँसा, सहरसा, सुपौल एवं पुरे आसपास के क्षेत्र तथा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी भक्त पहुंचे थे ।
उत्सव की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई।उसके बाद विशाल हंसासन पर ठाकुर जी के प्रतिकृति के साथ मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा नगर भ्रमण हेतु निकाली गई.. जिसमे हज़ारों की संख्या में भक्त मधेपुरा से आगत रिपु रोशन,भवानीपुर के ललित गुप्ता एवं विजय भगत जैसे कलाकार के भजन कीर्तन पर नाचते गाते , वन्दे पुरुषोत्तम ध्वनि देते हुए आगे बढ़ रहे थे.
कटिहार से आगत बालमुकुंद चौधरी उर्फ़ मिस्टर दा ने धर्म सभा में अपने संबोधन क़े दौरान कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाकर जो हमें बचने -बढ़ने का सही पथ दिखाए वही होतें हैं सद्गुरु और जो युग, काल और समय के अनुसार नर तन देह धारण कर युग के अनुसार सरल विधान देतें हैं. वो ही होते हैं पुरुषोत्तम और वर्तमान के पुरुषोत्तम हैं श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचंद्रजी जो हमे एक प्रकृत मनुष्य बनने का सही एवं सरल राह दिखाते हैं.
शोभा यात्रा में फारबिसगंज विधायक मनोज विस्वास, मुख्य पार्सद वीणा देवी, उपमुख्यपार्सद प्रतिनिधि बुलबुल यादव, वार्ड पार्षद नंदन ठाकुर गणेश गुप्ता क़े अलावे कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे समीर कुमार दे,विजयकांत झा,भानु सिंह, हीरालाल दास, वीरेंद्र मंडल ,कपिल केसरी,राजाराम राय,विजय भगत,लालू जायसवाल, पुनीत अग्रवाल, आदित्य दे,रंजीत कुमार,निकेश आसुतोष,रविनदर शर्मा, बैद्यनाथ राय, किशन कुमार,अच्चीतानंद भगत,दीपक साह सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा ।इस अवसर पर महाप्रसाद की व्यवस्था भी भक्तों के लिए की गई थी

























