किडजी एंड माउंट लिटेरा जी स्कूल के द्वारा धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

SHARE:

छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

अभिभावक और दर्शक बच्चों की प्रतिभा देख हुए मंत्रमुग्ध

संवाददाता/किशनगंज

किडजी एंड माउंट लिटेरा जी स्कूल के द्वारा हर साल की तरह रविवार को धूम धाम से वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन शहर के सिंघिया में स्थित विद्यालय के नव निर्मित परिसर में किया गया।आयोजित वार्षिक समारोह का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सागर कुमार,नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन त्रिलोकचंद जैन एवं वरिष्ट चिकित्सक डॉ मोहन लाल जैन के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

वार्षिक समारोह के मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देख कर अभिभावक मंत्र मुग्ध हो उठे और दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।छात्र छात्राओं द्वारा नृत्व,ड्रामा , गीत सहित अन्य रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।बच्चों की प्रतिभा देख अभिभावक एवं अतिथि आश्चर्य चकित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने छात्र छात्राओं की सराहना की ।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम देख कर ही लग रह है कि बच्चो ने कितना परिश्रम किया होगा।वही उन्होंने कहा कि किशनगंज पुलिस 24 घंटे जिलेवासियों की सुरक्षा में तत्पर है ।

उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चे बच्चियों को चुनौतियों से निपटने की शिक्षा अवश्य दे।

विद्यालय के निदेशक मनोवर रिजवी ने आगंतुक अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि अभिभावकों का स्नेह उन्हें बीते कई वर्षों से मिल रहा है और विद्यालय के बच्चे अपनी प्रतिभा के जरिए हर जगह सफलता के झंडे गाड़ रहे है। इस मौके पर प्रिंसिपल टोनिया राय सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई