पछुआ हवा का कहर, धूप न निकलने से बढ़ी ठंड,गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

पिछले कई दिनों से पछुआ हवा के तेज प्रवाह ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है।किशनगंज में धूप न खिलने के कारण लोगों को दिन में भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।बता दे कि सुबह और शाम के समय ठिठुरन और बढ़ जाती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है और वाहन चालक दिन में ही फॉग और हेड लाइट जलाकर वाहन चलाने को मजबूर है।

वही ठंड बढ़ते ही गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है ।गर्म कपड़ों के दुकानों पर खरीददारों की भीड़ देखी जा रही है।शहर के पश्चिम पल्ली,मुख्य बाजार निम चंद रोड,खगड़ा आदि में स्थित गर्म कपड़ों की दुकानों में खरीददारों की काफी भीड़ जैकेट, स्वेटर आदि करते देखे गए ।इधर ठंडी पछुआ हवा के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहने से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। इससे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।ठंड बढ़ने के कारण बाजारों में रौनक कम नजर आ रही है। लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।

अलाव और गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है, वहीं चाय और गर्म पेय पदार्थों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पछुआ हवा का असर बना रह सकता है, जिससे ठंड से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई