किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में पुलिस ने महज 18 घंटे के अंदर जुल्फकार हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर लिया है।मालूम हो कि जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के फुलवाड़ी राजवान के समीप से बीते 20 दिसंबर को अररिया जिले के सिकटी निवासी जुल्फकार का शव पुलिस ने बरामद किया था।
अपराधियों के द्वारा जुल्फकार की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई थी।रविवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर टेढ़ागाछ थाना में मामला दर्ज किया गया था ।जिसके बाद SDPO गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए अपराधियों को दबोच लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो आदम,शहजाद आलम , खुशबू बेगम ,अंजार आलम के रूप में हुई है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि मृतक का अवैध संबंध पिछले छह महीने से आरोपियों की बहन के साथ चल रहा था ।जो बात भाइयों और परिवार को नागवार गुजर रही थी।बता दे कि मृतक एक बच्चे का बाप था ।
जिसके बाद भाइयों ने अपनी बहन पर जुल्फकार को घर बुलाने का दबाव बनाया और आने के बाद उसकी हत्या पीट पीट कर कर दी गई।इसके बाद शव को सड़क किनारे फेक दिया गया।हत्यारों ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था लेकिन उनकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई ।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गाड़ी उठाने वाला जैक,एक कार , चार मोबाइल और मृतक का बाइक भी बरामद किया है ।इस कांड के उद्भेदन में अंचल निरीक्षक अरुण कुमार,थाना अध्यक्ष इजहार आलम ,रितेश कुमार,मनीष कुमारी, अनिमा कुमारी,ब्रज किशोर,दिलीप कुमार एवं तकनीकी शाखा के कर्मी मौजूद थे ।

























