अररिया /बिपुल विश्वास
जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) में नये सिरे से 30 पैनल अधिवक्ताओ का चयन हुआ है। ये सभी अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ से जुड़े हैं। चयनित चयनित पैनल अधिवक्ता का कार्यकाल 03 वर्षों के लिए किया गया है।
जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश गुंजन पाण्डेय के हवाले से एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि डीएलएसए में बिभिन्न मामलों को देखने के लिए 30 नए पैनल अधिवक्ता का चयन किया गया है।
जिसमें रेवेन्यू केसेस में कार्य करने के लिए अधिवक्ता राहुल रंजन को चयनित गया है। बता दे की डीएलएसए भारत में हर जिले में स्थापित एक कानूनी संस्था है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता, सलाह देना और विवादों को सुलझाने के लिए लोक अदालतों का आयोजन करना है, ताकि सभी को न्याय मिल सके. यह विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत काम करता है।राहुल रंजन का चयन किए जाने के बाद अधिवक्ताओं में खुशी की लहर उमड़ पड़ी और सभी ने उन्हें बधाई दी है।

























