मध्य विद्यालय गम्हरिया में चारदीवारी निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग।

SHARE:

संवाददाता : विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गम्हरिया में चल रहे चारदीवारी निर्माण कार्य को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। विद्यालय परिसर में हो रहे इस निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा तय सरकारी मानकों की खुलेआम अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है।

लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो यह निर्माण भविष्य में बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। स्थानीय ग्रामीण योगेश शर्मा, धनेश्वर राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित कोई भी शिलापट नहीं लगाया गया है।

शिलापट के अभाव में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि योजना किस मद से, कितनी राशि से और किस अवधि में पूरी की जानी है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पारदर्शिता के नियमों का सीधा उल्लंघन है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि चारदीवारी निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

लोकल बालू और दो नंबर ईंट का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है, जो गुणवत्ता के मानकों पर खरा नहीं उतरता। इसके अलावा निर्माण के दौरान दीवार में पानी का पटवन भी नहीं किया जा रहा है, जिससे दीवार की मजबूती पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद यादव, शिक्षक अनिल कुमार एवं पूर्व सरपंच सुरेंद्र प्रसाद शर्मा ने भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जताया।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं और चारदीवारी का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यदि निर्माण कमजोर होगा तो यह बच्चों के लिए खतरा बन सकता है।

इस मामले में जब कनीय अभियंता पुष्कर कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) में होने के कारण कार्य स्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से अपील करते हुए जांच कर कारवाई की मांग की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई