वाहन चालकों को ठगी का शिकार बनाने वाला युवक चढ़ा लोगो के हत्थे,किया गया पुलिस के हवाले

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज शहर में वाहन चालकों को ठगी का शिकार बनाने वाला युवक आखिर कार लोगो के हत्थे चढ़ गया।दरअसल पूरा मामला शहर के डे मार्केट सब्जी मंडी का है जहां एक युवक हर दिन वाहन चालकों को ठगी का शिकार बनाता था।युवक की तलाश कई दिनों से स्थानीय लोग कर रहे थे ।जिसके बाद शनिवार को भी जब उक्त युवक एक वाहन चालक को अपना शिकार बनाने वाला था उससे पहले ही लोगों ने उसे दबोच लिया ।

नाराज स्थानीय दुकानदारों ने आरोपी युवक को बिजली के खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की गई।स्थानीय एक युवक द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक बीते कई दिनों से किसी न किसी वाहन चालक को गाड़ी किराया लेने की बात कह कर यहां लाता था और उनसे 1000 या 2000 रूपये ,मोबाइल ले कर फरार हो जाता था ।स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे इस मार्केट की बदनामी हो रही थी।

आरोपी युवक मोहिबुर रहमान जो कि पिपला गांव का निवासी है ने बताया कि नशे की लत के कारण वो लोगों का रुपया लेकर फरार हो जाता था।वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उसे थाना ले गई है जहां अग्रतर कारवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई