संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज शहर में जाम की समस्या से राहगीरों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । शनिवार को शहर के सौदागर पट्टी, चूड़ी पट्टी ,पश्चिम पल्ली में जाम की समस्या से शहरवासी मिनटों का सफर घंटों में तय करते दिखे।बता दे कि रोज शहर के अधिकांश हिस्सों में जाम लग रहा है। इसमें चाहे ई रिक्शा व निजी वाहन का अहम भूमिका है।
सबसे ज्यादा जाम शहर के क्लटेक्स चौक और सौदागर पट्टी , चूड़ी पट्टी सड़क पर लगता है।इसके अलावा शहर के फल चौक, गुदरी बाजार, चांदनी चौक, नेमचंद्र रोड, सौदागर पट्टी रोड, चूड़ी पट्टी, पश्चिम पाली में भीषण जाम की समस्या बनी रहती है। जो चंद ट्रैफिक कर्मियों के भरोसे है। शहर में कई स्थानों पर वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया गया है ।
लेकिन इसका भी फायदा होता नहीं दिख रहा है।शनिवार को शहर के सौदागर पट्टी ,मुख्य बाजार ,चूड़ी पट्टी में राहगीर घंटों जाम में फंसे रहे ।इधर देर शाम किशनगंज बहादुरगंज मुख्य सड़क पर मस्तान चौक से मौजाबाड़ी पुल तक भीषण जाम लग जाने की वजह से इस मार्ग पर यात्रा करने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राहगीर घंटों जाम में फंसे रहे ।
जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी जिला अध्यक्ष फैसल अहमद ने जाम की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन के संज्ञान में उन्होंने मामले को दिया है और जल्द ही समस्या के निदान हेतु कोई ठोस पहल किया जाएगा।जाम की शिकायत मिलने के बाद पुलिस के द्वारा समस्या के निदान हेतु कवायद शुरू कर दिया गया है ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुचारू यातायात प्रबंधन हेतु फोल्डेबल बैरिकेड लगाया जा रहा है ।

























