संवाददाता/किशनगंज
शुक्रवर के दिन प्राथमिक विद्यालय बिरनाबाड़ी में प्रेम कपूर , जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान किशनगंज के द्वारा कक्षा एक, दो एवं तीन के बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया। बताते चलें कि निपुण के लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह स्वेटर वितरित किया गया।

विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कुमारी निधि द्वारा पूर्व में ही ठंड को देखते हुए विध्यांजली एप के माध्यम से स्वेटर दान देने हेतु मांग डाला गया था। निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने वाले बच्चे मैं हूँ निपुण लोगो वाली स्वेटर पा कर बेहद खुश दिख रहे थें।

ज्ञात हो कि विद्यांजली भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है, जो स्कूलों को सामुदायिक और निजी क्षेत्र के स्वयंसेवकों, पूर्व छात्रों और संगठनों से जोड़ती है, ताकि वे स्कूलों को सेवाएँ (पढ़ाने, मार्गदर्शन करने) या भौतिक सहायता (सामग्री, उपकरण, बुनियादी ढांचा) प्रदान कर सकें।
यह एक ई-पोर्टल और ऐप के माध्यम से काम करता है, जहाँ स्कूल अपनी ज़रूरतें पोस्ट करते हैं और स्वयंसेवक योगदान कर सकते हैं, जिससे सरकारी स्कूलों को मज़बूत किया जा सके। बहरहाल प्रेम कपूर के इस पहल से जहाँ स्कूल के बच्चे और ग्रामीण काफी खुश दिखें वहीं जिले के शिक्षाविदों ने खूब प्रसंशा भी की। उम्मीद है आने वाले समय में क्षेत्र के अन्य बुद्धिजीवी एवं शिक्षाप्रेमियों द्वारा ऐसी पहल जारी रहेगी।



























