बैसा (पूर्णियां) प्रतिनिधि
अनगढ़ थाना अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष महतो, पिता कमलदेव महतो, निवासी धुसमल, वार्ड संख्या 10, थाना अनगढ़, जिला पूर्णियां के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार बरामद
मोबाइल फोन चोरी के बताए जा रहे हैं। जिन्हें विधिवत जब्त कर लिया गया है। अनगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के क्रम में अभियुक्त की संलिप्तता स्पष्ट होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक पूछताछ और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है । और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अभियुक्त किसी अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहा है या नहीं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि चोरी या किसी भी आपराधिक घटना की सूचना तुरंत थाना को दें। ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

























