किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
छत्तरगाच्छ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा के नेतृत्व में शनिवार रात अवैध शराब सेवन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छत्तरगाच्छ बाजार स्थित बकरी हटिया से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरसातू हरिजन उम्र 24 वर्ष, पिता हवालाल हरिजन, ग्राम छत्तरगाच्छ, थाना पहाड़कट्टा, जिला किशनगंज तथा गोपाल मांझी उम्र 45 वर्ष, पिता रोटीखोवा मांझी, ग्राम कंचनकवाल, जिला झापा नेपाल, वर्तमान पता छत्तरगाच्छ, थाना पहाड़कट्टा, जिला किशनगंज के रूप में हुई है। दोनों को शराब के नशे में पकड़ा गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताते चले कि छत्तरगाच्छ क्षेत्र में शराब और स्मैक जैसे सूखा नशा का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में युवा इसकी चपेट में फंसते जा रहे हैं। नशे के कारण युवाओं में मानसिक तनाव, चिड़चिड़ापन, हिंसक प्रवृत्ति, याददाश्त कमजोर होना, लिवर और फेफड़े की गंभीर बीमारी, हृदय रोग और कम उम्र में शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। कई मामलों में नशे की लत युवाओं को अपराध और गलत संगत की ओर धकेल रही है, जिससे परिवार और समाज दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
छत्तरगाच्छ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा की सक्रियता और सतर्क नेतृत्व की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। उनके नेतृत्व में अवैध शराब, स्मैक और अन्य सूखा नशा के खिलाफ लगातार छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है। राम बहादुर शर्मा ने साफ चेतावनी दी है कि क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।
इस पूरे अभियान को किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार और ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार का स्पष्ट मार्गदर्शन मिल रहा है। दोनों अधिकारियों के निर्देश पर इलाके में नशा कारोबार पर शिकंजा कसने का काम तेज किया गया है। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों और अभिभावकों से अपील की है कि वे युवाओं को नशे से दूर रखें और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि छत्तरगाच्छ को नशा मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

























