ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह
ठाकुरगंज स्थित डीडीसी मार्केट प्रांगण में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्टॉल लगाए गए, आम लोगों से संकल्प पत्र भरवाए गए तथा पदयात्रा निकालकर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेशी भारत के ठाकुरगंज संयोजक चंद्रकांत गौतम ने की।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को धरातल पर उतारने की दिशा में एक सशक्त पहल है। अभियान का मुख्य उद्देश्य गरीब, छोटे दुकानदारों एवं उद्यमियों को व्यापार की मुख्यधारा से जोड़ना तथा स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर स्वस्थ जीवन और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। वक्ताओं ने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास” के मूल मंत्र के साथ विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना ही इस अभियान का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, जिला महामंत्री कौशल झा, जिला उपाध्यक्ष बिजली सिंह, जिला प्रवक्ता अरुण सिंह, नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश हेंब्रम, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा व प्रदीप शाह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौतम चंद्रवंशी सहित अनिल महाराज, विजय शर्मा, राजेश करनानी, नरेश जैन, गौरव गुप्ता, सन्नी झा, शांतनु मंडल, पुष्पेश सिंह, सचिन झा, राजा कुंडू, अजीत सहनी, गोपेश यादव, बासु कुमार सिंह, अंजलि मंडल, चंदना मजूमदार, रीना कर्मकार, अनु दास गुप्ता समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

























