KishanganjNews:8.82 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


सदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को शहर के खगड़ा कालू चौक के पास से एक युवक को 8.82 ग्राम स्मैक जैसे के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया युवक गुड्डू खगड़ा का रहने वाला है।पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की खगड़ा के पास कुछ लोग जुट हुए है।

सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई।तलाशी लेने पर पकड़े गए युवक कोई पास से स्मैक की पुड़िया बरामद की गई।स्मैक जैसे मादक पदार्थ की पुड़िया बरामद होते ही आरोपी युवक की गिरफ्तार कर किया गया।

पकड़े गए युवक से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई है।पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है की उक्त स्मैक जैसे मादक पदार्थ को किसके पास से लाया गया था।किसके पास दिया जाना था।

पूछताछ में यह बातें भी खुलकर शामिल आई की आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है।आरोपी इतना शातिर है की पूर्व में पकड़े जाने पर उसने अपना पता अलग दिया था।दूसरी बार पकड़े जाने पर उसने अपना पता पहले वाले पते से अलग बताया। पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई