बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किड्स कार्निवाल का भव्य आयोजन

SHARE:

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कार्यक्रम का किया उदघाटन

पुलिस अधीक्षक ने छात्र छात्राओं और अभिभावकों को दिए टिप्स

राजेश दुबे /किशनगंज

शहर के प्रतिष्ठित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को धूम धाम से किड्स कार्निवाल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार शामिल हुए जिनका स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार एवं विद्यालय के अधिकारी एवं ट्रस्टियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

गौरतलब हो कि बच्चो की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से हर वर्ष विद्यालय द्वारा किड्स कार्निवाल का आयोजन किया जाता है।तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन वर्ग एक और दो के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।छोटे छोटे बच्चों की प्रतिभा देख सभी हैरान थे।गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बच्चो द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देख कर अभिभावक और अतिथि ताली बजाने पर विवश हो उठे।

विद्यालय की प्रिंसिपल अंकिता जैन ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत करवाया साथ ही उन्होंने अभिभावकों से उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,निदेशक ललित मित्तल,राम अवतार जालान ,त्रिलोक चंद जैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।विद्यालय के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने कहा कि बाल मन्दिर विद्यालय में लगभग 2800 विद्यार्थी है जिनमें से 200 विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।

यहां के विद्यार्थी अलग अलग क्षेत्रों में सेवा देकर देश का नाम रौशन कर रहे है । उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी  जिले में टॉप करेंगे उन्हें लैपटॉप और टैब प्रदान किया जाएगा ।पूर्व सचिव त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विद्यालय की स्थापना की थी और विद्यालय आज अपने उद्देश्य में सफल सिद्ध हुआ है।

वही ट्रस्टी राम अवतार जालान ने अपने चिर परिचित अंदाज में कार्यक्रम को संबोधित किया और शेरों शायरी के जरिए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और सफल कार्यक्रम हेतु विद्यालय परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बच्चो और अभिभावकों को कई टिप्स दिए और कहा कि उन्होंने भी कटिहार के एक निजी स्कूल से ही शिक्षा ग्रहण किया था।

उन्होंने कहा कि कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि हम अपने बच्चों को महानगर के किसी बड़े विद्यालय में नहीं पढ़ा रहे है।वही उन्होंने अभिभावकों से बच्चो की निगरानी रखने के साथ साथ घर का माहौल भी सही रखने की अपील की।श्री कुमार ने छात्राओं को अभया ब्रिगेड की जानकारी देते हुए कहा कि आप की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम का गठन किया जा रहा है और अगर कुछ गलत होता है तो आप को भयभीत नहीं होना है।

श्री कुमार ने छात्र छात्राओं को दिन चर्या में योग को शामिल करने की अपील भी की।श्री कुमार ने छात्र छात्राओं को गुरू की महिमा से भी अवगत करवाया और कहा कि शिक्षक के प्रति हमेशा आदर की भावना बना कर रखे ।वही रविवार को भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर राजकरण दफ्तरी ,अरुण शर्मा, मनीषा चितलगिया, चन्द्र पाल सिंह, अजय ठाकुर, बिंकु पाल,मधुमय चक्रवर्ती,अरिंदम नंदी,अजय जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई