मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज द्वारा विश्व मृदा दिवस पर फील्ड डे का आयोजन किया गया

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार


जलीय पर्यावरण एवं जलीय पशु स्वास्थ्य प्रबंधन विभाग, मात्स्यिकी महाविद्यालय अर्राबाड़ी किशनगंज ने शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस-2025 के अवसर पर किशनगंज के पोठिया प्रखंड के दामल बारी गांव में फील्ड डे का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में जहांगीरपुर ग्राम पंचायत के मुखिया अब्दुल गनी, जहांगीरपुर ग्राम पंचायत के उप मुखिया इंतेखाव, वार्ड सदस्य मोहम्मद वासीद, मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य गुंडारिया सहनी और मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज के एक्वाकल्चर विभाग के प्रमुख डॉ. अभेद पांडेय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत भवन में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वृक्षारोपण अभियान के साथ हुई, जिसके बाद 25 प्रगतिशील मछली पालकों को जल गुणवत्ता किट (एक्वा डॉक्टर सॉल्यूशंस, कोलकाता द्वारा प्रायोजित) वितरित की गई।

किसान-वैज्ञानिक संवाद सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने किसानों से बातचीत की और मत्स्य पालन से संबंधित उनके प्रश्नों का समाधान किया। मात्स्यिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. वी. पी. सैनी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम को बधाई दी और मत्स्य उत्पादकता बढ़ाने में मृदा स्वास्थ्य के महत्व पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री तपस पॉल, सहायक प्राध्यापक श्री आशुतोष कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक श्री आशुतोष कुमार सिंह और सहायक प्राध्यापक सुश्री मधु कुमारी द्वारा किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई