जिला स्तरीय युवा उत्सव-सह-विज्ञान मेला का भव्य आयोजन,जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा सम्राट अशोक भवन में जिला स्तरीय युवा उत्सव-सह-विज्ञान मेला 2025 का विधिवत उद्घाटन किया गया। एक दिवसीय भव्य उत्सव पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवा प्रतिभागियों ने समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, वक्तृता (भाषण), कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकारी, विज्ञान मेला प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन युवाओं की रचनात्मकता, ऊर्जा और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का उत्कृष्ट मंच है।

उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल है, जिसे प्रतिवर्ष जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय—तीनों स्तरों पर अत्यंत उत्साह, उल्लास तथा सकारात्मक माहौल में आयोजित किया जाता है। जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी प्रतिभागी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे आत्मविश्वास के साथ अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन दें, ताकि आगामी राज्य, राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी वे किशनगंज जिले का गौरव बढ़ा सकें।

विज्ञान मेला के संदर्भ में उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि इस वर्ष विद्यार्थियों की सहभागिता उल्लेखनीय रही है। बच्चों में विज्ञान, नवाचार एवं प्रयोगधर्मिता के प्रति बढ़ती रुचि यह दर्शाती है कि किशनगंज जिले के युवा ज्ञान, शोध और तकनीकी क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। यह संपूर्ण जिले के लिए गर्व की बात है।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि किशनगंज के प्रतिभाशाली युवा न केवल राज्य स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय पटल पर भी अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेंगे और जिले का नाम गर्व से आगे बढ़ाएंगे।वही कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में किशनगंज जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं संस्थानों के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने अत्यंत उत्साह एवं जोश के साथ हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में दर्शकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, वाद-विवाद, नृत्य एवं संगीत कार्यक्रमों का आनंद उठाया।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, डीडीसी प्रदीप कुमार झा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रहलाद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई