अररिया /अरुण कुमार
जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज,Just Rights for Children एवं नोवेल एकेडमी फारबिसगंज के सयुक्त तत्वाधान में नोवेल एकेडमी परिसर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नोवेल एकेडमी फारबिसगंज के निदेशक नरेंद्र कुमार झा ने किया।जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कविता कुमारी जिला नोडल पदाधिकारी बाल विवाह निषेध – सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ICDS अररिया, अतिथि श्वेता कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ICDS फारबिसगंज ने कार्यक्रम में बाल विवाह उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय संकल्प, एक विशेष रूप से 100-दिवसीय अभियान (27 नवंबर 2025-8 मार्च 2026) को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता कार्यक्रम को तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा ।

कार्यक्रम की रूपरेखा
मंत्र 1 (27 नवंबर 31 दिसंबर 2025):
स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जागरूकता गतिविधियाँ, जिनमें वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिताएं, इंटरैक्टिव सत्र और प्रतिज्ञा समारोह शामिल हैं।
मंत्र 2 (1 – 31 जनवरी 2026):
बाल अधिकारों, सुरक्षा और सशक्तिकरण पर संदेशों को बढ़ाने के लिए धार्मिक नेताओं, सामुदायिक प्रभावकों और विवाह सेवा प्रदाताओं के साथ जुड़ाव।
मंत्र 3 (1 फरवरी – 8 मार्च 2026):
ग्राम पंचायतों और नगरपालिका वार्डों को अपने अधिकार क्षेत्र को बाल-विवाह-मुक्त घोषित करने वाले प्रस्ताव पारित करने के लिए संगठित करना ।
मालूम हो कि यह राष्ट्रीय अभियान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास और शिक्षा मंत्रालयों के साथ घनिष्ठ समन्वय में क्रियान्वित किया जाएगा, जिससे निर्बाध सहयोग और व्यापक जमीनी स्तर तक पहुँच सुनिश्चित होगी। इस 100-दिवसीय अभियान के माध्यम से, मंत्रालय देश भर के नागरिकों, संस्थाओं और सामुदायिक नेताओं से इस आंदोलन में शामिल होने और बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का आह्वान करता है।
कार्यक्रम में नोवेल एकेडमी के प्रिंसिपल ज्योति सिंह, मेनेजर- रजनी कांत झा एवं सभी शिक्षकगण एवं बच्चे एवं आंगनबाड़ी सेविका, जागरण कल्याण भारती के जिला कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार पासवान, सोशल वर्कर सोनू कुमार CSW- अंकुश कुमार यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाया गया एवं बाल विवाह मुक्त अररिया जिला बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई|

























