संवाददाता/किशनगंज
सदर थाना क्षेत्र के ताती बस्ती में एक 20 वर्षीय विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।मृतिका की पहचान मासूम कुमारी उम्र 20 साल पति सोनू सूर्या के रूप में हुई है।मृतिका की मां ने बताया कि 6 महीने पहले उसकी शादी धर्मगंज मझियां में हुई थी ,लेकिन बीते कुछ दिनों से मासूम अपने माता पिता के घर में रह रही है ।
जहा आज देर शाम जब घर में कोई नहीं था,इसी दौरान उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की मां ने कहा कि कुछ दिन पहले ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया था। जिसकी वजह से वो परेशान थी। मंगलवार को ससुराल से कुछ लोग उसे लेने भी आए थे, लेकिन उसने जाने से इंकार कर दिया था और आज मासूम ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने की बात कही गई है।शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया है जहां आगे की प्रक्रिया जारी है।

























