संवाददाता: अब्दुल करीम
किशनगंज में 20 वर्षीय नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हों जाने से गांव में सनसनी फैल गई ।पूरा मामला जिले के कोचाधामन प्रखंड स्थित बूढ़ी मारी पंचायत अंतर्गत डाकूपारा गांव का है जहां बुधवार को एक 20 साल की नवविवाहित महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका की पहचान सानिया परवीन उम्र 20 साल पति अंजार आलम के रूप में हुई है।
मृतका के पिता अताउद्दीन आलम ने बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब तीन साल पहले अंजार आलम से हुई थी। दंपति की 6 महीने की एक मासूम बेटी भी है। अंजार आलम पिछले एक साल से कुवैत में मजदूरी करता है। दोनों के बीच अक्सर फोन पर झगड़ा होता रहता था।
उन्होंने कहा कि, “कुछ दिन पहले मेरी बेटी अपने ससुराल से मायके आई थी।और तीन चार दिन रहने के बाद ससुराल चली गई थी।वही आज उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला ।घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

























