किशनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र परिसर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कुल 35 दिव्यांजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।साथ ही खेल एवं पाठ्येतर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण आलोक कुमार भारती ने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी से प्राप्त अनुमोदन के बाद कुल 35 लोगों को आज बुला कर ट्राय साइकिल का वितरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि समय समय पर जो भी आवेदन प्राप्त होते है उसके आधार पर ट्राई साइकिल का वितरण किया जाता है ।श्री भारती ने बताया कि यह पूरी तरह निशुल्क है और 40% या उससे अधिक की विकलांगता पर लोग आवेदन देकर इस योजना का लाभ उठा सकते है । वही ट्राई साइकिल मिलने के बाद दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे और सभी ने बताया कि उन्हें पहले काफी परेशानी होती थी और अब आवागमन में सहूलियत होगी ।



























