अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट
जिले की पलासी थाना पुलिस ने रविवार रात मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर अपाची मोटरसाइकिल लूटकांड को अंजाम देने वाले अशरफ पिता ऐनुल हक को पलासी के बरहट वार्ड संख्या स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके पास से लूटी हुई अपाची मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38 एजी 5076 बरामद कर लिया है।जानकारी मंगलवार शाम सदर एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने दी।
एचडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 30 नवंबर की रात 7:30 बजे प्लासी के मालद्वार गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी नवीन कुमार दास पिता स्व.हरिलाल दास अपने 7 साल के भांजा के साथ अपनी मोटरसाइकिल से हसनपुर भोज खाने के लिए जा रहा था। बरहट से आगे हीरो शोरूम के पास एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे।
बगल में पहुंचने पर दोनों युवको ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर घेर लिया और मोटरसाइकिल छीन ली। बदमाशों ने नवीन कुमार पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया।मामले को लेकर पलासी थाना में कांड संख्या 414/25 दिनांक 30.11.2025 को 309(4) बीएनएस के तहत दर्ज किया।
मामले को लेकर एसपी द्वारा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पलासी थाना और डीआईयू के साथ एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा अपराधी की शिनाख्त कर अशरफ की गिरफ्तारी की गई।जबकि दूसरी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छापामारी दल में पलासी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, अमरनाथ राय,रोशन कुमार सिंह, सशस्त्र बल के जवान और डीआईयू की टीम मौजूद थे।





























