BiharCrime :किशनगंज में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कारवाई में लाखों रुपए का ब्राउन शुगर जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

दरभंगिया टोला से पहले भी मादक पदार्थों के साथ तस्कर हो चुके है गिरफ्तार

बंगाल के रास्ते बिहार पहुंच रहा है ब्राउन शुगर और स्मैक

किशनगंज/ गलगलिया /दिलशाद रहमान

किशनगंज पुलिस और भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के भातगाँव बीओपी के सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त कारवाई में गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भातगांव पंचायत के वार्ड नंबर 06 दरभंगिया टोला गाँव स्थित एक घर से 245 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ एक नशे के कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि दरभंगिया टोला गाँव के एक घर में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री का धंधा चलाया रहा है।

 इस आशय की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। जिसके बाद ठाकुरगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसबी 41वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों के साथ विशेष छापेमारी टीम गठित कर उक्त घर की सघन तलाशी ली गई ।

तलाशी के दौरान घर के अंदर छिपा कर रखे 245 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर की बरामदगी की गई। साथ ही उक्त घर से 2520 नेपाली मुद्रा , 01 स्मार्ट फोन, 01 वजन मशीन, 30 पीस नाइट्राजेपाम टैबलेट बरामद की गई। जिसके बाद मौके से कारोबारी सोनू कामती उम्र 24 वर्ष पिता संतोष कामती साकिन दरभंगिया टोला, थाना- गलगलिया जिला किशनगंज को गिरफ्तार कर लिया गया। 

बुलडोजर से नशे के अड्डों को ध्वस्त करने की मांग

गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी दरभंगिया टोला से पुलिस और एसएसबी के द्वारा बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की जब्ती की जा चुकी है साथ ही कई धंधेबाजों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है।बावजूद इसके नशे के सौदागरों में कानून का भय नहीं दिख रहा है ।स्थानीय बुद्धिजीवियों की माने तो बंगाल के रास्ते बड़े पैमाने पर इस क्षेत्र में मादक पदार्थ पहुंचाया जा रहा है जिसकी वजह से नौनिहालों का जीवन बर्बाद हो रहा है।सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि किशनगंज सदर थाना पुलिस द्वारा जिस तरह से धंधेबाजों के अड्डों को बुलडोजर के जरिए नष्ट किया गया उसी तरह यहां भी कारवाई होनी चाहिए।

मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी है 

 अवैध रूप से मादक पदार्थ रखना एवं उसकी खरीद-बिक्री करना एक संज्ञेय अपराध है। जिसको लेकर गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही गलगलिया पुलिस उक्त आरोपी को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।

छापेमारी टीम में शामिल सदस्य

  सूखे नशे के कारोबारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 मंगलेश कुमार सिंह, गलगलिया के थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पु०अ०नि अभिषेक कृमार, थानाध्यक्ष, कर्लीकोट थाना, पू0अ०निo वेद प्रकाश निषाद, गलगलिया थाना, स०अ०नि० छबिला हाजरा गलगलिया थाना, चा०सि० अमित कमार, गलगलिया थाना आदि सहित एसएसबी 41वीं बटालियन के जवान मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई