ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह
सखुआडाली प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) में कथित फर्जी सदस्यता जोड़ने को लेकर उठे विवाद का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। करीब 1200 असंगत सदस्य जोड़ने के आरोपों के बीच अब पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और प्रबंधक मोहम्मद शाहनवाज आलम ने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अंजय कुमार के खिलाफ जिला पदाधिकारी विशाल राज को आवेदन सौंपते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2024 से पैक्स की कार्यकारिणी निलंबित है, ऐसे में सदस्यता बढ़ाने का कोई प्रस्ताव न अध्यक्ष द्वारा लिया गया और न ही प्रबंधक को इसकी जानकारी दी गई। इसके बावजूद 6 नवंबर 2025 को 1,335 रुपये की सदस्यता राशि एसबीसी खाते में जमा की गई। आरोप है कि यह राशि सहकारिता पदाधिकारी अंजय कुमार द्वारा सीधे बैंक में अपने हस्ताक्षर से जमा कराई गई, जबकि नियमों के अनुसार उन्हें सदस्यता बढ़ाने का अधिकार नहीं है।
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि अंजय कुमार पर शिक्षा विभाग में कार्यरत रहने के दौरान भी अनियमितताओं के आरोप लग चुके हैं, जिसके चलते उन्हें वहां के पद से मुक्त किया गया था। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि ऐसे अधिकारी को तत्काल ठाकुरगंज प्रखंड से हटाया जाना चाहिए, ताकि अन्य पैक्स समितियों में इस तरह की गड़बड़ी न फैल सके।
अंजय कुमार का पक्ष:
प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अंजय कुमार ने सभी आरोपों को असत्य और राजनीतिक प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि “सदस्यता से संबंधित अंतिम सूची अभी जारी नहीं हुई है। ऐसे में आरोप लगाना पूरी तरह जल्दबाजी और भ्रम फैलाने जैसा है।”
सखुआडाली पैक्स में चल रहा यह विवाद अब स्थानीय राजनीति और ग्रामीण स्तर की चर्चाओं का मुख्य विषय बन गया है। जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और इसकी आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।





























