अररिया /अरुण कुमार
अररिया आरएस थाना पुलिस ने 176 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने कार से कोडीन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप को जब्त किया है।
एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि आरएस थाना पुलिस की ओर से हरिया नहर चौक पर वाहनों को जांच की जा रही थी।इसी क्रम में मुड़बल्ला की ओर से एक चार पहिया वाहन तेजी से आ रहा था,जो पुलिस की जांच को देखकर तेजी से गाड़ी को मोड़ते हुए भागने की कोशिश की।
जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा।पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को पकड़ा।जबकि एक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।गाड़ी की तलाशी लेने के क्रम में पिछली सीट से एक बोरा तथा डिक्की से तीन सफेद बोरा कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि गाड़ी से कुल 103 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया।हिरासत में लिए गए तस्करों से पूछताछ करने पर फरार हुए और बताए गए स्थान पर छापेमारी करने पर अली मुर्तुजा के मौसी के घर से 59 लीटर और रही अहमद के घर से 14 लीटर कोडीन युक्त सिरप बरामद किया गया।
मामले को लेकर आरएस थाना में कांड संख्या 212/25 दिनांक 30.11.2025 एनडीपीएस एक्ट और 111(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर वार्ड संख्या 26 के 27 वर्षीय मो.शफी अहमद पिता शौर आलम,आजादनगर वार्ड संख्या 19 के 32 वर्षीय मो.साहेब पिता मो.मुश्ताक आलम,ग़ैयारी वार्ड संख्या 5 के 22 वर्षीय मो.आशिक पिता मो. ग्यास, बौसी थाना क्षेत्र के मोहनी वार्ड संख्या 10 निवासी अली मुर्तुजा पिता अजीम और बेलवा घाट टोला वार्ड संख्या 8 निवासी रजी अहमद पिता अनवारूल हक को गिरफ्तार किया है।
छापेमारी दल में आरएस थानाध्यक्ष अंकुर कुमार, अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,मन्नान अंसारी, राजनारायण यादव,पूनम कुमारी,सिपाही प्रिंस कुमार,प्रीतम कुमार और लव कुमार शामिल थे।





























