चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक ने की समीक्षा बैठक
संवाददाता। किशनगंज
विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव परिणाम पर चर्चा करने के लिए रविवार को कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बेलवा,गाछपारा,चकला,महिनगांव, दौला एवं पिछला पंचायत की समीक्षा बैठक पूर्व जिला परिषद चैयरमेन अंजार आलम की अध्यक्षता में टीम मास्टर मुजाहिद आलम कार्यालय, इंसान स्कूल रोड किशनगंज में हुई।मंच संचालन टीम मास्टर मुजाहिद आलम प्रवक्ता डा नूर आलम ने किया।
समीक्षा बैठक में पैक्स अध्यक्ष तबरेज आलम, मुशर्रफ़ अली, वार्ड सदस्य इनामुल हक,सादिक एकबाल उर्फ भोला, तंजीम अशरफ़,राहिब जिलानी, वार्ड सदस्य इमरान आलम, पूर्व मुखिया जुनैद आलम,साउस आलम, पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान, वाहिद आलम, गुलाम जिलानी,डा जहूर आलम, पंचायत समिति सदस्य आजाद राही, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नूर आलम, पूर्व मुखिया नूर मोहम्मद उर्फ भोला, लड्डन, वार्ड सदस्य तारिक,बारिक ने अपने अपने विचारों को रखा। समीक्षा बैठक को पूर्व विधायक कोचाधामन सह पूर्व महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंजार आलम ने संबोधित किया।
सभों के विचार सुनने के बाद पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने हार के कारणों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला। विरोधी पार्टियों एआईएमआईएम एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा धार्मिक आधार पर वोटरों का पोलाराईजेशन,महिला वोटरों को धर्म के नाम पर दिग्भ्रमित किया जाना, प्रवासी मजदूरों का एआईएमआईएम के पक्ष में अधिक गोल बंद होना, जिम्मेदारान साथियों के बीच को कार्डिनेशन की कमी,झूठ बोल कर लोगों को दिग्भ्रमित किया जाना, एआईएमआईएम एवं बीजेपी के बीच अंदरुनी सांठगांठ एवं अपने लोगों का अधिक ओवर कांफिडेंस होना हार का मुख्य कारण है।
पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभी लोगों का तन मन धन से सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। और आगे कहा कि हम लोग चुनाव हारे हें हिम्मत नहीं।आगे भी अपने लोगों के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहूंगा।सभी लोग संगठित रहें एकजुट रहें। समीक्षा बैठक में तारिक अनवर,सालिक मंज़र,अयाज अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव परिणाम पर चर्चा करने हेतु आज कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बेलवा,गाछपारा,चकला,महिनगांव, दौला एवं पिछला पंचायत की समीक्षा बैठक पूर्व जिला परिषद चैयरमेन अंजार आलम की अध्यक्षता में टीम मास्टर मुजाहिद आलम कार्यालय, इंसान स्कूल रोड किशनगंज में हुई।मंच संचालन टीम मास्टर मुजाहिद आलम प्रवक्ता डा नूर आलम ने किया।
समीक्षा बैठक में पैक्स अध्यक्ष तबरेज आलम, मुशर्रफ़ अली, वार्ड सदस्य इनामुल हक,सादिक एकबाल उर्फ भोला, तंजीम अशरफ़,राहिब जिलानी, वार्ड सदस्य इमरान आलम, पूर्व मुखिया जुनैद आलम,साउस आलम, पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान, वाहिद आलम, गुलाम जिलानी,डा जहूर आलम, पंचायत समिति सदस्य आजाद राही, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नूर आलम, पूर्व मुखिया नूर मोहम्मद उर्फ भोला, लड्डन, वार्ड सदस्य तारिक,बारिक ने अपने अपने विचारों को रखा। समीक्षा बैठक को पूर्व विधायक कोचाधामन सह पूर्व महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंजार आलम ने संबोधित किया।सभों के विचार सुनने के बाद पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने हार के कारणों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला।
विरोधी पार्टियों एआईएमआईएम एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा धार्मिक आधार पर वोटरों का पोलाराईजेशन,महिला वोटरों को धर्म के नाम पर दिग्भ्रमित किया जाना, प्रवासी मजदूरों का एआईएमआईएम के पक्ष में अधिक गोल बंद होना, जिम्मेदारान साथियों के बीच को कार्डिनेशन की कमी,झूठ बोल कर लोगों को दिग्भ्रमित किया जाना, एआईएमआईएम एवं बीजेपी के बीच अंदरुनी सांठगांठ एवं अपने लोगों का अधिक ओवर कांफिडेंस होना हार का मुख्य कारण है। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभी लोगों का तन मन धन से सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। और आगे कहा कि हम लोग चुनाव हारे हें हिम्मत नहीं।आगे भी अपने लोगों के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहूंगा।सभी लोग संगठित रहें एकजुट रहें। समीक्षा बैठक में तारिक अनवर,इन्जिनियर सुभाष सिंह,सालिक मंज़र,अयाज अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।





























