कोचाधामन(किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के डेरामारी पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय मोहन मारी में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम समेत कई शिक्षाविद शामिल हुए।
इस अवसर पर मुखिया शाहबाज आलम ने शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने-अपने बच्चों को हर दिन विद्यालय भेजे और उसपर निगरानी भी रखें। शिक्षा से ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय जिले के माॅडल विद्यालय में से एक है। विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण काबिले तारीफ है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव ने विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था शिक्षा से जुड़े अन्य गतिविधि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से दी जा रही सभी प्रकार के योजना एवं लाभ की जानकारी से अभिभावकों को अवगत कराया।
बैठक में अभिभावकों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।जिसपर शिक्षकों ने इसे सूचीबद्ध किया। बैठक में सहायक शिक्षक शमीम अख्तर,मु इस्माइल,श्रवण कुमार पासवान,सोमा साह, नीलू दास, संगीता कुमारी,नीरु दास, भारती कुमारी,नगमा साही, मनीषा कुमारी समेत बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
जबकि स्वागत गीत शिक्षिका हसीना बानो एवं कई छात्राओं ने गाया। बैठक के सफल संचालन में बाल संसद एवं मीना मंच के शिवम कुमार, खुशी कुमारी, नंदिनी कुमारी,किरण कुमार इत्यादि सक्रिय रहे।





























