आग लगने से दो घर जलकर राख, मची अफरा तफरी

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार

प्रखंड की बुढ़नई पंचायत के डांगीबस्ती में देर रात आग लगने से दो परिवार पूरी तरह प्रभावित हुए। बिजली बेगम पति अशफाक आलम और अरबीला बेगम पति इश्तियाक आलम के मवेशी और रसोई घर में आग भड़कने से अफरा तफरी मच गई। आग कैसे लगी यह साफ नहीं हो सका।


लपटें तेज होते ही घरवालों ने शोर मचाया। गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। कई घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। तब तक घर में रखी दो बकरी, चावल, सूखा राशन, थाली बर्तन, एक साइकिल और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। दोनों परिवारों को भारी नुकसान हुआ।


आगजनी की जानकारी मिलने पर पोठिया सीओ मोहित राज ने मौके की जांच के लिए कर्मचारी भेजा। जांच के बाद पीड़ितों को नियम के अनुसार सरकारी सहायता दी जाएगी।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई