किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदी चौक पर बुधवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा घटित हुआ। ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाकर रख दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन अत्यधिक रफ्तार में थे,
जिसके कारण आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण हुई कि मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक सड़क किनारे दूर जाकर गिर पड़े और कुछ समय तक अचेत अवस्था में पड़े रहे। घटना होते ही भीड़ जमा हो गई और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना टेढ़ागाछ पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। घायलों की पहचान प्यारेलाल आलम (45), फैज आलम (48) और गुफरान आलम (35) के रूप में हुई है।
तीनों अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज के निवासी बताए जाते हैं।
सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है। ट्रैक्टर का नंबर BR-38 GA-4413 तथा सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का नंबर BR-38 A-E 7110 है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दुर्घटना तेज रफ्तार, लापरवाही या किसी अन्य कारण से हुई। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखी गई। उनका कहना है कि सीमा सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। कई बार निवेदन के बावजूद सड़क सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, रात्रि में अतिरिक्त गश्ती बढ़ाई जाए और तेज रफ्तार पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। दुर्घटना की गंभीरता और लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक यातायात नियमों का सख्ती से पालन नहीं कराया जाएगा, तब तक ऐसी दुर्घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल होगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से बचें, ताकि दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।




























