सोनभद्र संवाददाता/टेढ़ागाछ
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को संविधान अंगीकार के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘संविधान दिवस समारोह’ बड़े ही गरिमामय और प्रेरणादायी वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत संविधान की मूल भावना, उसकी प्रासंगिकता और भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए की गई। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान केवल शासन व्यवस्था का आधार नहीं, बल्कि यह नागरिकों के अधिकारों, कर्तव्यों और राष्ट्रीय मूल्यों का संरक्षक भी है।
मुख्य समारोह के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की रक्षा, पालन एवं राष्ट्रहित में कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि संविधान हमें न केवल अधिकार प्रदान करता है, बल्कि देश और समाज के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास भी कराता है। बीडीओ ने उपस्थित सभी कर्मियों से अपील की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करें, ताकि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुगमता से पहुंच सके।




























