किशनगंज:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मोतिहारी से किया गिरफ्तार

SHARE:

रणविजय/पौआखाली


पौआखाली थाना कांड संख्या-82/25 में पोक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त असेदुल शेख पिता- जहरुद्दीन, ग्राम. नागोरबाड़ी जिला- कूचबिहार पo बंगाल को पौआखाली पुलिस ने पश्चिम चंपारण जिला के मोतिहारी से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त असेदुल के विरुद्ध 13 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिन्हें मंगलवार के दिन मोतिहारी से गिरफ़्तार कर पौआखाली थाना लाया गया है.

मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया है कि उक्त अभियुक्त असेदूल शेख पौआखाली के ABC-4 ईंट भट्ठा में काम करता था और थानाक्षेत्र में ही अपने एक रिश्तेदार के घर इनका आना जाना होता था, जहां इन्होंने 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची को झांसा देकर दुष्कर्म का शिकार बनाया था.

मामला दर्ज होने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों की जांच प्रतिवेदन में मामला सत्य पाया गया है.

अभियुक्त असेदुल शेख की गिरफ्तारी के लिए आदेश मिलते ही पौआखाली थाने के एसआई महिमा कुमारी के नेतृत्व में एक टीम मोतिहारी पहुंचकर वहां की पुलिस प्रशासन के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर पौआखाली लाया गया, जिसे बुधवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई