ArariaNews :लूट कांड का अपराधी देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस एवं अपने एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार 

रानीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से 40 हजार रूपये की लूट मामले में शामिल दो बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।घटना 21/11/2023 की है जब  संतोष कुमार, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता दयानन्द यादव सा०- कविलाशा, वार्ड नं.-12, थाना-रानीगंज, जिला अररिया, को अपने टैम्पों गैराज सुरकेला (भरगामा) से अपने घर कविलाशा जा रहे थे।

इसी दौरान ठाकुर चौक मुशरनियाँ और बगुलाहा नहर के बिच पुल पर पहुँचने के दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर सवार नौ अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए वादी से ₹ 40,000/- नकद, एक गले से चांदी की सिकड़ी, तथा Samsung कंपनी का मोबाइल फोन, लूट लिया और मौके से फरार हो गए थे। 

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इस संबंध में रानीगंज थाना कांड संख्या-448/25, दिनांक 22.11.2023, धारा-395 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में रानीगंज थाना पुलिस एवं DIU टीम को सम्मिलित कर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था,DIU टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर तकनीकी अनुसंधान, साक्ष्य संग्रह, तथा आसूचना संकलन किया गया। साक्ष्यों के आधार पर कांड में संलिप्त 07 अपराधकर्मी को पूर्व में गिरफ्तार एवं रिमांड कर जेल भेजा गया था। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांड में शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस टीम कई दिनों से सतत प्रयासरत थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा कांड में संलिप्त अपराधी रंजीत कुमार उर्फ यादव के ससुराल, सा०- बैरक वार्ड नं.-03, थाना-रानीगंज में छापामारी की गई। पुलिस को देखकर तीन व्यक्ति भागने लगे, जिनमें से दो को छापामारी दल ने पकड़ लिया, जबकि एक व्यक्ति फरार होने में सफल रहा। 

पकडे गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रंजीत कुमार उर्फ़ यादव उम्र 21 वर्ष पे० वीरेन यादव सा०- मेधुटोला वार्ड नं०-03 एवं सोनू कुमार उम्र 22 वर्ष पे०- सदानंद सिंह सा०- बगुलाहा वार्ड नं-03 थाना- दोनों थाना रानीगंज जिला- अररिया बताया। दोनों की विधिसंगत तलाशी लेने पर रंजीत कुमार उर्फ यादव के कमर से 1 देशी कट्टा, पॉकेट से 2 जीवित कारतूस एवं 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ। वहीं सोनू कुमार के पॉकेट से 2 जीवित कारतूस एवं 3 खोखा बरामद हुआ। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया हैं। इस सम्बन्ध में रानीगंज थाना कांड सं०- 436/25 दिनांक 23/11/25 धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज की गयी हैं। पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत कुमार उर्फ यादव का पूर्व से भी कई मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है।

छापेमारी दल में  पु०अ०नि० राजू कुमार, सुरेंद्र कुमार रानीगंज थाना, प्रिय कुमारी, स०अ०नि० गौरी शंकर यादव रानीगंज थाना शामिल थे 

सबसे ज्यादा पड़ गई