अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज में पुलिस ने लूटकांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है।मालूम हो कि बीते गुरुवार को हथियार के बल पर बदमाशो ने जीवराज पारख चौक के पास स्थित ओम एजेंसी किराना दुकान में लुट की घटना को अंजाम दिया था।चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने 8,21,000/- रुपया लूट लिया था।
घटना के बाद राहुल कुमार उम्र 21 वर्ष पिता सुरेंद्र प्रसाद कनौजिया सा० जीवराज पारख चौक थाना फारबिसगंज जिला अररिया के फर्दबयान के आधार पर फारबिसगंज थाना कांड संख्या-581/25 दिनांक-21.11.25 धारा-309(4) BNS दर्ज किया गया था।पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष फारबिसगंज, पर्यवेक्षी पदाधिकारी फारबिसगंज एवं DIU टीम के साथ एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।
विशेष छापेमारी दल द्वारा तकनीकि अनुसंधान, आसूचना संकलन एवं सीसीटीवी फुटेज अवलोकन किया गया। विस्तृत अवलोकन से घटना में अंतर जिला अपराधियों द्वारा स्थानीय अपराध कर्मियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात प्रकाश में आई।
अनुसंधान के क्रम में इस घटना को अंजाम देने वाले अंतर जिला एवं स्थानीय अपराधियों के लिए लाइनर का काम करने वाले मुख्य स्थानीय अपराध कर्मी नरेश मंडल उम्र 24 वर्ष पे०- स्वर्गीय जगदीश मंडल सा०-भाग कोहलिया थाना-फारबिसगंज जिला- अररिया को लाइनर की भूमिका निभाने के समय प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछ ताछ के क्रम गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने अपराध को स्वीकार किया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल सभी स्थानीय एवं अंतर जिला अपराध कर्मियों की पहचान कर ली गई है। उनके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छापेमारी दल के सदस्यः डी०आई०यू० टीम
थाना अध्यक्ष रघुवेंद्र कुमार सिंह, पु० अ०नि० आशुतोष कुमार, विजय कुमार ,सतेंद्र कुमार गुप्ता, आकाश कुमार, काजल कुमारी शामिल थी।



























