बहादुरगंज पुलिस ने एक लक्जरी कार से 354 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद,तस्कर चकमा देकर फरार

SHARE:

संवाददाता/बहादुरगंज

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर जिले में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है।उसी क्रम में बहादुरगंज पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।जहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है।थाना अध्यक्ष संदीप कुमार को फोन पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए 354 लीटर से अधिक शराब बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना अध्यक्ष संदीप कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि राष्ट्रीय उच्य पथ 327 E मार्ग से शराब ले जाया जाने वाला है जिसके बाद टीम का गठन किया गया।उक्त टीम द्वारा सख्ती से वाहन जांच शुरू की गई ।

इसी दौरान एक कार चालक नसीम गंज चौक के निकट पुलिस बल को देखकर चकमा देकर भागने लगा। वही पुलिस टीम के द्वारा उसका पीछा किया गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गया।जिसके बाद जब वाहन की जांच की गई तो उसमें से अलग अलग ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा वाहन को थाना लाया गया है और मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है ।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई