ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत लोगों को वापस मिला खोया हुआ फोन, 25 मोबाइल वास्तविक धारकों को सुपुर्द

SHARE:

किशनगंज /मुरलीधर झा

जिले में चोरी और गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जिला पुलिस ऑपरेशन ‘मुस्कान’ चला रही है।इस अभियान के तहत चोरी और गुम हुए मोबाइल बरामद किये जा रहे है।
इसके तहत दर्ज हुए शिकायतों के आधार पर कुल मोबाइल के आईएमईआई नंबर को रन कराया गया, जिसमें से कुल 25 मोबाइल विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद किये गये।

अब तक कुल 25 मोबाइल बरामद

एसपी कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एसपी सागर कुमार ने बरामद सभी मोबाइल वापस उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा।उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में कुल 25 मोबाइल बरामद किये गये हैं।


एसपी श्री कुमार ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें मुख्यालय पुलिस उपाधिक्षक,दिघलबैंक थानाध्यक्ष विपिन कुमार,अपर थानाध्यक्ष सूरज कुमार, पीनाकी महतो, अकमल आलम सहित कई अधिकारियों की सहभागिता रही।मोबाइल वितरण के अवसर पर सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।मोबाइल मिलने के बाद लोगो के चेहरे पर मुस्कान दिखी और सभी ने एक स्वर में कहा “थैंक्यू किशनगंज पुलिस”.

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई