लोजपा (आर) प्रत्याशी मोहम्मद कलीमुद्दीन ने टेढ़ागाछ में किया धन्यवाद दौरा, कहा— हार-जीत से नहीं टूटेगा टेढ़ागाछ का प्यार
किशनगंज /विजय कुमार साह
किशनगंज जिला के बहादुरगंज 52 विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा(आर) के विधायक प्रत्याशी मोहम्मद कलीमुद्दीन ने विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद मंगलवार को टेढ़ागाछ प्रखंड का दौरा कर अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन टेढ़ागाछ की जनता ने जो स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद दिया है, वह उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिणाम को लेकर निराश या घबराने की आवश्यकता नहीं है। लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है, और हम उस निर्णय का सम्मान करते हैं। कलीमुद्दीन ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान टेढ़ागाछ प्रखंड के कई इलाकों का दौरा किया गया, जहां लोगों ने स्थानीय समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को विस्तार से अपने शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रख दिया गया है।
प्रत्याशी ने आश्वासन दिया कि नई सरकार के गठन के बाद टेढ़ागाछ प्रखंड की समस्याओं के निराकरण के लिए वे पूरी तत्परता से प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली समेत सभी जनसुविधाओं में सुधार उनकी प्राथमिकता रहेगी। कलीमुद्दीन ने यह भी कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने नहीं दिया जाएगा, बल्कि संगठन को और मजबूत किया जाएगा ताकि आने वाले दिनों में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।दौरे के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी की। कलीमुद्दीन ने सभी समर्थकों से जुड़े रहने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की।






























