संवाददाता/ किशनगंज
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशन में शराब एवं अन्य मादक पदार्थो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर वाहनों की जाँच/चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में कोचाधामन थाना पुलिस गुप्त सूचना मिली कि बहादुरगंज की ओर से एक उजला रंग का पिकअप वाहन (BRO1GG4974) केले के घवद के नीचे विदेशी शराब छिपाकर अररिया की ओर जा रहा है, जिस पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए टिटिहा चौक पर वाहन जाँच की कार्रवाई की गई।
जाँच के दौरान संदिग्ध पिकअप तेजी से आता दिखाई दिया, जिसे रोकने के संकेत के बावजूद चालक ने चकमा देकर भागने का प्रयास किया और इसी क्रम में वाहन सड़क के दाहिने ओर पलट गया। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया, तत्पश्चात उक्त पिकअप, जिसका रजि० नं०- BR01GG4974, को जाँच किया गया तो जिसमें कुल-891 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संदर्भ में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के अन्तर्गत कोचाधामन थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।उक्त जानकारी किशनगंज पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।






























