BiharCrime:किशनगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में अवैध हथियार एवं ब्राउन शुगर बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

संवाददाता/ किशनगंज

नशे के सौदागरों के खिलाफ किशनगंज में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद यह कारवाई की गई है।

पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में तस्करों के द्वारा ब्राउन शुगर एवं हथियार की तस्करी की जा रही है कि सूचना प्राप्त हुई। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण में एस०टी०एफ० के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के कौआभीठा, वार्ड नं0-19 स्थित ठिकाने पर छापेमारी किया गया, इस दौरान, तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ में उक्त व्यक्तियों ने बारी-बारी से अपना नाम तहसीन रजा सुभान आलम उर्फ आर्यन,साजिद आलम तीनों पिता सैदुर रहमान सा० कौआभीठा वार्ड नं0 19 थाना कुर्लीकोट जिला किशनगंज बताया और स्वीकार किया कि वह अवैध हथियार एवं ब्राउन शुगर के गोरख धंधे में शामिल है।

पुलिस द्वारा मौके से तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 390.96 ग्राम ब्राउन शुगर ,लोहे का बना ब्लैड-01, एक देशी कट्टा, एक खोखा एवं एक जिंदा कारतुस बरामद किया गया। अभियुक्त सुभान आलम उर्फ आर्यन का अपराधिक इतिहास रहा है तथा पूर्व में का गलगलिया थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किये जाने उपरांत जेल भेजा गया था।

इस संबंध में कुर्लीकोट थाना में कांड संख्या 60/25 एवं 61/25 दर्ज किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। यह बरामदगी न सिर्फ नशीले पदार्थों की तस्करी बल्कि अवैध हथियारों के प्रसार के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई