पोस्टल बैलेट का मत मोबाइल से फेसबुक पर अपलोड किए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


पोस्टल बैलेट का मत मोबाइल से फेसबुक पर अपलोड किए जाने के मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी बुधवार को दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी एक नामजद के विरुद्ध दर्ज करवाई गई है।पोस्टल बैलेट का मत मोबाइल से फेसबुक पर अपलोड किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया गया और मामला दर्ज करवाया गया।प्राथमिकी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ठाकुरगंज सह कार्यपालक पदाधिकारी के बयान पर दर्ज करवाई गई है।

प्राथमिकी नफीस अहमद के विरुद्ध दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन को लेकर बैलेट से मतदान की प्रक्रिया चल रही थी।मतदान निर्धारित केंद्र पर 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चली।

जिसमें संबंधित मतदाता मतदान कर रहे थे।इस दौरान एक मतदाता द्वारा पोस्टल बैलेट पर अपने मत को मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर अपलोड किया गया है।

इस कृत्य के कारण आमजन के बीच मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है।मामले को लेकर सदर थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई